Hits: 164
मृतुन्जय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी थाना क्षेत्र महेशपुर पंचायत के मल्हीपुर गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत दुर्गा स्थान के समीप 7 लाख 86 हजार लागत से बने सामुदायिक भवन के कुछ विवादित भाग को तोड़ने हाई कोर्ट के आदेश पर तेघड़ा एस डी ओ डॉ0 निशांत कुमार, डी एस पी आशीष आनंद, जिला योजना पदाधिकारी, सी ओ कुमार नलिनीकान्त, भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, तेयाय ओपी अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल के साथ जिला से प्रतिनियुक्त भाड़ी मात्रा में महिला एवं पुरुष पुलिस बल सोमवार को उक्त विवादित सामुदायिक भवन पर पहुंचे एवं हाई कोर्ट के आदेशानुसार सामुदायिक भवन के विवादित भाग को लेबर मिस्त्री लगवा कर तोड़ना शुरू किया।
सुचना प्रेषण तक एक खिड़की को तोड़ कर हटाया गया। शेष कार्य जारी था। इस सम्बन्ध में एस डी ओ डॉ0 निशांत कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में यह करवाई की जा रही है। सामुदायिक भवन बगल के जमीन मालिक राजकुमार सिन्हा ने हाई कोर्ट में सामुदायिक भवन के कुछ अंश भाग में अपना जमीन होने का दावा किया है। इस आलोक में हाई कोर्ट ने विवादित अंश भाग को तोड़वा कर रिपोर्ट देने को कहा है। सामुदायिक भवन के भाग को तोड़ने के समय स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन को तोड़े जाने पर काफी चिंता जताई।