Hits: 48
रमेश प्रसाद सिंह, गोरौल। वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत बकसामा के वार्ड संख्या 6 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल-जल योजना के अंजाम देने की नियत से वार्ड सदस्य शंभु साह द्वारा भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इसके उपरांत स्थानीय मुखिया मो हाशीम विधिवत समरसेबुल बोरिंग को नल-जल शुभारम्भ किया ।
इस मौके पर मुखिया मो हाशीम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना हर घर नल-जल योजना धरातल उतारने की पहल की जा रही है। वार्ड संख्या 6 के 175 परिवारों के सदस्यों को शुद्ध पेयजल से लाभान्वित होंगे। इस मौके उप मुखिया अरविंद पासवान, वार्ड सदस्य मो शब्दुल,मो जलील, वार्ड विकास कार्यान्वयन समिति के सचिव ह्रदेव राय, वचन देव राय उर्फ बच्चा बाबु,डा सीताराम शर्मा,राजाराय , अनील पासवान, हीरा लाल पासवान, रामदेव पासवान समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।