Hits: 23
उमेश कुमार विप्लवी, हाजीपुर( वैशाली)। हजीपुर सदर अस्पताल कर्मचारियों के कथित लापरवाही के इन दिनो चरम पर बताया जाता हैं। इसी कङी मे एक ऐसी घटना जी मानवता को तार तार करती सामने आयी हैं।
बताया जाता है की शनिवार को लालगंज रेफरल अस्पताल से रेफर होकर आग से जले एक अग्यात व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.था जिसके पास पैसा नही होने पर ईमरजेंन्सी वार्ड के कर्मचारियों ने उसे कचरा के ढेर पर फेंक दिया। कचरा चुनने वाले ने कचरा के ढेर पर मरीज को गिरे होने की बात बतलाया लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके बातों पर ध्यान नहीं दिया।
जब यह बात मीडिया मे आई तो उपाधीक्षक कामेश्वर मंडल की नींद खुली और उसको उठवा कर वेड पर रखवाया । इस मामले मे सी एस ने बताया कि पुरे मामले को सी सी टी भी कैमरा को खंगालने के बाद दोषी कर्मचारी के विरूद्व कार्वाई की जायेगी।