Hits: 33
अभिषेक राय, तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत पिपरा दोदराज पंचायत के सैकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा को दिया है जिसमे पिपरा दोदराज पंचायत मे जनवितरण प्रणाली मे राशन लेने के लिए छह किलोमीटर दूरी तय कर जाना पड़ता है जिसमे नोनपुर, फरदी, पिपरा, बहरबन्नी एवं परबंदा गांव के लोग को जाना पड़ता है।
इससे परेशान लोगो ने आवेदन देकर कहा है कि नोनपुर मे तीन डीलर है, फरदी मे भी डीलर है तो हमलोगो को परेशान करने के लिए दूसरे डीलर के यहा भेजा जाता है। इसलिए सभी ग्रामीणो ने मांग किया है कि उनके गाँव मे ही जनवितरण प्रणाली की दुकान खुलवाया जाय।