Hits: 0
सराय ।- सराय थाना क्षेत्र के मणिभकुरहर गांव स्थित हाजीपुर अंचल सीआई मनीष कुमार के कोल्डस्टोर में विजलेंस कि टीम छापेमारी करने पहुंची।जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में थाना क्षेत्र के मणिभकुरहर गांव में हाजीपुर अंचल सीआई मनीष कुमार के घर सहित कोल्डस्टोर में विजिलेंस विभाग पटना के डीएसपी सवेंश सिह सहित टीम में आदित्य राज, विकास श्रीवास्तव, धर्मवीर सिह संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।
मौके पर मामले मे विजिलेंस विभाग के डीएसपी सवेंश सिह ने बताया कि छापेमारी जारी है जो देर रात तक चलेगी ।इसके बाद कोल्डस्टोर सहित अन्य मामले मे जानकारी मिलने कि उम्मीद है। मौके पर सराय पुलिस भी मौजूद थी।