Hits: 0
भगवानपुर। वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 22 पर गोढ़ीया पुल के नज़दीक देर शाम मुज़फ़्फ़रपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो गाड़ी के अचानक पलटी मारने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह गाड़ी डीपीआरओ कटिहार की गाड़ी थी जो पटना जा रही थी। गोढ़ीया पुल क्रॉस करते हीं गाड़ी ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और बीच सड़क पर पलट गई।
गाड़ी पलट के देख आसपास के ग्रामीण आनन-फानन में वहां पहुंच गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और तत्काल भगवानपुर थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंच गाड़ी के चालक को घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिए गोरौल पीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए उसे हाजीपुर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद भगवानपुर थाना ने गाड़ी को जप्त करते हुए थाना पर ले आई और घटना के कारणों का पता लगा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला डीपीआरओ व उनके सहयोगी महिला सुरक्षित हैं ।