Hits: 54
अभिषेक राय, तेघड़ा। संत यमुना दास ठाकुरबाड़ी दनियालपुर तेघड़ा में गुरू पूर्णिमा महोत्सव सह वार्षिक सम्मेलन Oधूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये डॉ0 एस0 पंडित ने कहा कि संत यमुना दास जी प्रजापति कुम्हार कुल की एकता के प्रतीक थे।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी प्रगति और अस्तित्व कायम रखने के लिये एकजुट होने की आवश्यकता है। जयकृष्ण पंडित ने कहा कि शिक्षा के विकास से ही हमारा समुचित विकास और समाजिक राजनीतिक क्षेत्र में हमें प्रतिनिधित्व मिल सकता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचन्द्र पंडित ने की जबकि मंच संचालन प्रमोद पंडित ने किया। अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण युगेश्वर पंडित ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 उग्रनारायण पंडित ने किया।
आय व्यय का ब्यौरा महेन्द्र पंडित ने प्रस्तुत किया। मौके पर प्रजापति कुम्हार के मैट्रिक और इंटर के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुधीर पंडित, दिनेश पंडित, जगदीश पंडित, कन्हैया पंडित, त्रिभुवन पंडित, गंगा पंडित, राम उदय पंडित आदि मौजूद थे।