Hits: 11
नलिनी भारद्वाज, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड के बिदुपुर पंचायत ग्राम कचहरी की बैठक में शनिवार को दो वादों की सुनवाई कर वादों का निपटारा किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दो वाद सी 5 वर्ष 2017 जवाहर शर्मा बनाम केदार शर्मा वगैरह एवम सी 14 वर्ष 2017 गीता देवी बनाम अरविंद भगत की सुनवाई की गयी।सुनवाई करते हुए जवाहर शर्मा एवम केदार शर्मा में पक्षकारो का शेयर का निर्धारन करते हुए वाद का निष्पादन किया गया।
वही गीता देवी बनाम अरविंद भगत में पक्षकारो के निरन्तर अनुपस्थित रहने के कारण सामाजिक हित में किसी प्रकार की अग्रतर कार्रवाई नही करते हुए वाद को खारिज किया गया। न्यायपीठ की बैठक में सरपंच शिवपरी देवी,न्याय मित्र ज्योतिष कुमार सिन्हा, न्याय सचिव दिलीप कुमार,पंच दसई ठाकुर,प्रवीण कुमार,राजेश्वर सिंह,विश्वजीत कुमार समाजसेवी आदि उपस्थित थे।