Hits: 150
रिपोर्ट:हरिश कुमार सिंह /गोपालगंज – बैकुण्ठपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ के प्रांगण में आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना में एक स्कूली छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दसवीं कक्षा के छात्र अधुमन कुमार सोमवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ से वार्षिक परीक्षा देकर स्कूल गेट से निकल रहा था कि गेट पर पहले से मौजूद कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
घायल छात्र को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया है। घायल छात्र खैरा आजम गांव निवासी साधु प्रसाद का पुत्र बताया जाता है।
इस संबंध में बैकुण्ठपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरसा मानपुर गांव निवासी रविन्द्र सिंह के पुत्र मनोरंजन सिंह को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं एक युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक के पास से एक कारतूस बरामद किया गया है। घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है।