Hits: 13
रिपोर्ट: उमेश कुमार विप्लवी। बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महादेव स्थान के नियोजित शिक्षक को अपराधियों ने आज दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना अनुसार उजियारपुर के प्राथमिक विद्यालय महादेव स्थान के नियोजित शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह जो कि अकहा बिशनपुर वार्ड नंबर ०२ के निवासी हैं। वहीँ शिक्षक अपने विद्यालय से छुट्टी के बाद वह घर वापस मोटरसाईकल से जा रहा था। इसी दौरान घात लगा कर बैठे अज्ञात अपराधियों ने मध्य विद्यालय के पश्चिम सड़क पर रोककर अंधाधुंध गोलियों से नियोजित शिक्षक सुरेश सिंह को हत्या कर डाला। गोलियों की आवाज सुन जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे तब तक अपराधी भागने में सफल रहा।
मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने खून से लत पथ शिक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहूँच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया,हत्या के मामले की छानबीन में जुट गई है।