Hits: 30
रिपोर्ट : मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार) सोनो पुलिस ने सोनो चकाई मुख्य पथ पर खपड़िया मोड़ के पीछे सड़क किनारे शराब लदी हुई एक वाहन को जब्त किया है।देर रात्रि गश्ती के दौरान सोनो पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। इस संबंध में सोनो थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गश्ती के दौरान सड़क किनारे एक सूमो विकटा वाहन खड़ी दिखाई दी।जब पुलिस गाड़ी के समीप जा कर देखी तो वाहन के समीप कोई नहीं था तो शक के आधार पर वाहन मिस्त्री को बुला कर गाड़ी के दरवाजा को खोलवाया गया तो गाड़ी में विदेशी शराब की कार्टून लदी हुई थी। इधर गाड़ी चालक और तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि शराब तस्कर को पुलिस की पहले ही बू लग गई थी जिस वजह से पुलिस के आने से पहले ही वे लोग वाहन छोड़ कर फरार हो गए। इधर पुलिस के द्वारा गाड़ी को सोनो थाना लाया गया। उसके बाद गाड़ी को सर्च किया गया तो गाड़ी से 18 कार्टून 352 बोतल रॉयल स्टेज कम्पनी की विदेशी शराब बरामद हुई। बताया जाता है कि झारखंड से सटे होने के कारण भी शराब तस्कर इसी रास्ते से होकर गुजरता है जिससे सोनो पुलिस भी शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में लगी हुई है। प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग और सर्च अभियान से शराब माफिया सकते में आ गए हैं। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि वाहन की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।