Hits: 0
सराय-थाना क्षेंत्र के मझौली महमदपुर बुजुर्ग पंचायत के ईनायतपुर प्रबोधी गांव में निः शुल्क साईनीग इंडिया चैरिटी शिक्षण संस्थान का उद्धघाटन प्रदेश अध्यक्ष जन युवा परिषद राजु दानवीर,संगठन की संस्थापिका जिया कुमारी,संरक्षक विकाश कुमार, पटना नगर निगम वाड पार्शद अनिता देवी, जाप नेता निरज कुमार कंमाडो,राकेश मिश्रा,पुर्व मूखिया धरवेन्द्र कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार संध्या में मझौली महमदपुर बुजुर्ग पंचायत के ईनायतपुर प्रबोधी गांव स्थित पुर्व मूखिया धरवेन्द्र भारती के द्वारा जमीन दान देकर निः शुल्क साईनीग इंडिया चैरटी शिक्षण संस्थान का दीप प्रज्वलित कर उद्धघाटन कराया गया।शिक्षण संस्थान में समाज के गरीब तबके के बच्चो को निः शुल्क किताब, कौपी पढाई के लिए दिया जाएगा।मौके पर भानु यादव,इंजियर राकेश कुमार, लोक गायक चंदन सिह मिंटू सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।