Hits: 0
वैशाली । वैशाली के बिदुपुर में जमिअतुल मंसूर के बैनर तले मंसूरी समाज़ की पहली बैठक मौलाना आजाद मंसूरी की सदारत में हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप जमिअतुल मंसूर बिहार प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू मंसूरी साहब मौजूद हुए। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तकीम मंसूरी , सारण जिला महिला अध्यक्ष मोहतरमा कसीदा हक़ मंसूरी, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष नौशाद मंसूरी, सलाहकार महमूद मंसूरी, प्रखंड अध्यक्ष सकरा रहमत मंसूरी, रूस्तम मंसूरी, मो आज़ाद मंसूरी, हसन मंसूरी, इलाही मंसूरी, अब्दुल वाहीद मंसूरी सहीत भारी संख्या में मंसूरी समाज़ के लोग मौजूद थे।
इस बैठक में कहा गया है कि मंसूरी समाज जो काफी निचले स्तर पर जा चुका है उसे शिक्षा के बदौलत ही ऊँचाई तक पहुँचाई जा सकेगी। साथ ही साथ पूरे बिहार में लगभग 15% आबादी है लेकिन सरकार इस पर धयान नही दे रही है।सरकार से मांग है कि जिस प्रकार बुनकर आयोग का गठन करके बुनकरों को सहायता करी रही है उसी प्रकार धुनकर आयोग बनाकर मंसूरी समाज को भी उचित कदम उठाए नही तो एक बड़ा आंदोलन मनसूरी समाज करने का प्रयत्न करेगा।