Hits: 0
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर। भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखण्ड परिसर के कृषि भवन के प्रांगण में प्रधान मंत्री आवास सहायकों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामबली यादव ने किया। इस विदाई सह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थान्तरण लगा रहता है यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है आप लोग जहाँ भी जाएँ पारदर्शी रूप से काम कीजिए, पद छोटा हो या बड़ा जिम्मेदारी महान होती है।
मै जब भगवानपुर ब्लॉक आया था तो प्रधान मंत्री आवास का प्रोग्रेश जिला में सबसे पिछले पैदान पर था, अब इन प्रधानमंत्री आवास सहायक के सहयोग से भगवानपुर ब्लॉक का प्रधान मंत्री आवास का प्रोग्रेश जिला में तीसरे चौथे नम्बर पर है। वही प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार ने कहा आप लोग जहाँ भी जाइये गरीबों की सेवा कीजिए अच्छा काम करगें तो आप का नाम होगा ही, जहाँ भी जाए जिम्मेदारी पूर्वक काम करें।
इस अवसर पर जेएस एस जितेंर कुमार, बीसीओ, मुखिया बनारसी सहनी, प्रधनमंत्री आवास सहायक अमित कुमार, शिवाक्षी कुमारी, ममता, विद्याभूषण, राम बली, संगीता, सहित सभी प्रधान मंत्री आवास सहायक एवं सभी प्रखण्ड व अंचल कर्मी, वार्ड सदस्य सदस्य रणधीर, सुजीत आदि उपस्थित थे।