Hits: 19
बिदुपुर। बिदुपुर थाना की पुलिस ने बीते रात्रि बुधवार को चेचर गांव में छापामारी कर फरार वारंटी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल ने बताया की गिरफ्तार फरार वारंटी चेचर निवासी वशिष्ठ भगत पिता जगेश्वर भगत और सोनू कुमार पिता वशिष्ठ भगत है।दोनो को गुरुवार को कोर्ट में पेशी के उपरान्त जेल भेज दिया गया।