Hits: 11
रंजीत भोजपुरिया , सारण । मगाईडीह गांव में संदीप कुमार के पुत्र कृष के जन्मदिन के अवसर पर राजेंद्र काॅलेज एनएसएस स्वयंसेवक आलोक गुप्ता ने उपहार में पौधे देकर क्षेत्र को हरा भरा करने का संदेश दिया। जन्मदिन के अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने भी कहा कि अब जन्मदिन, विवाह, अन्य अवसरों पर उपहार स्वरूप पौधा ही दिया जाए। आलोक गुप्ता ने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत होते है।
हम उन्हें उगाने के बजाय काट देते हैं, हर व्यक्ति एक पेड़ लगाए, तो जीवन में काफी सुधार होगा। हवा साफ होगी, पेड़ो की संख्या वापस सामान्य हो जाएगी। प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीन हाउस प्रभाव कम हो जाएगा। वहा मौजूद ग्रामीण अशोक जी ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अनोखा संबंध है। इस अवसर पर मौजूद आनंद कुमार, प्रिंस कुमार, सुरेश कुमार, कृष्णा, गीता गुप्ता, आरती, सोनी व अभिषेक ने ऐसे कार्यों की सराहना की ।