Hits: 21
ब्यूरो सुल्तानपुर
सुल्तानपुर– बल्दीराय-ग्राम सभा बरेहटा मजरे नंदरई में प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया।इस मौके पर समाज के कलाकारों द्वारा माता सावित्री बाई फुले के जीवन दर्शन पर आधारित लघु नाटिका शिक्षा की देवी सावित्री फुले का मंचन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिमल बोधि ने लोगो से आह्वान किया, कि अपनी संतानों को शिक्षा अवश्य दिलाएं, क्योंकि शिक्षा शेरनी के दूध के समान है इसे जो पियेगा वो गुर्राएगा।कार्यक्रम को पासी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीपाल पासी ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर बहन नन्दिनी,प्रिंशी,रागिनी व चांदनी ने विद्या की देवी माता सावित्री फुले जी गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।इस मौके पर राम केवल,विजय कुमार,मनोजकुमार,संतोष प्रधान सिंघनी,शिव भवन,प्रधान राम नेवल,राम भवन,अंकित ,सुभाषचंद्र, इंद्रपाल सहित कई लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का उदघाटन श्रीपाल पासी ने किया।