Hits: 29
डीडीटी छीड़काव कर्मचारी ने छीड़काव कार्य का बहिष्कार कर दिया धरना, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर हाईकोर्ट के निर्णय को लागू करने का किया माँग, 2011 में ही बनी थी नियोजन पाईनल, नही हुई आजतक कोई कार्रवाई, कहा जब तक नही होग हाईकोर्ट का निर्णय लागू, जारी रहेगा कार्यवहिष्कार और धरना
जन्दाहा -डीडीटी कर्मचारी ने छीड़काव कार्य बहिष्कार करने के बाद जन्दाहा पीएचसी परिसर में धरना दिया ।कर्मचारी का ये धरना अपनी मांगों को पूरा होने तक जारी रहेगा ।बताया जाता है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर चयन होने के लिए पाईनल तैयार किया गया था, लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नही हुई।
इसी से नाराज छीड़काव कर्मचारी ने कार्यवहिष्कार का निर्णय लिया है ।धरना दे रहे कर्मचारी ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाया कि कर्मचारी संघ के बार्ता में बार-बार अस्वासन देने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नही की ।धरना लगातार जारी रहने की बात बताई गई ।धरना में संघ के सुरेंद्र राय, किशोरी चौधरी, शम्भू चौधरी, राम भूषण सिंह, भूषण राय,अनंदी राय ,संतोष राय सहित सभी छीड़काव कर्मी उपस्थित थे । धरना जन्दाहा प्रखंड के पीएचसी जन्दाहा पर आयोजित थी ।