Hits: 150
जिला के जन्दाहा प्रखंड के ज़ी बिहार औऱ वाणीश्री …आप की आवाज के संवाददाता नितेश कुमार चौधरी अब हमारे बीच नही रहे। इनका शव संदेहास्पद अवस्था मे समस्तीपुर रेलवे ट्रैक पर पाया गया है। स्व. चौधरी संवाददाता के साथ साथ रसूलपुर पुरषोत्तम के पंचायत समिति भी थे।
इनकी मौत से पत्रकारिता जगत और राजनीति जगत काफी शोकाकुल है। इनकी मौत एक संदेहास्पद मौत है। सूत्रों के अनुसार बस से समस्तीपुर गए थे तो आखिर इनका शव रेलवे ट्रैक पर कैसे गया अपने आप मे संदेहास्पद मौत को दर्शाता है।