Hits: 0
सराय। थाना क्षेत्र के स्कुल रोड सराय स्थित दरवाजे पर लगी मोटरसाइकिल शुक्रवार संध्या में अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली मामले मे पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात चोरो द्रारा मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में सराय पुलिस को आवेदन मीलते ही पुलिस मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी पीड़ित व्यक्ति स्कुल रोड सराय निवासी रामबाबू साह के पुत्र लक्ष्मण कुमार साह ने सराय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया।
प्राथमिकी मे बताया कि उक्त जगह मेरा घर हैं घर मे ही गल्ला का दुकान चलाता हुँ। शुक्रवार संध्या मे दुकान बंद कर अपने गेट के समीप अपनी होण्डा साईन मोटरसाइकिल लगा लौक कर घर के अंदर चले गये। थोड़ी देर बाद जब घर से वाहर निकले तो उक्त जगह पर अपनी मोटरसाइकिल नही देख अगल बगल पत्ता लगाया नही पत्ता पर अपने घर के गेट पर लगे सीसी कैमरा चेक किया। चेक करने पर पत्ता चला कि अज्ञात युवक ने मोटरसाइकिल लौक तोड़ चोरी कर बाईक चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर मोटरसाइकिल बरामद के लिऐ छापेमारी शुरु कर दी हैं।