Hits: 0
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 2019 से लागू ने परिवहन कानून के बारे में बताया गया जिसमें सावधानीपूर्वक सड़क पर पैदल चलना, दो पहिए एवं चार पहिए को चलाना, साथ ही साथ यातायात के नियमों का पालन करने पर जोड़ दिया गया। जिला आपदा पदाधिकारी वैशाली ने भी सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं के बारे में बताया एवं सड़क दुर्घटना को भी एक आपदा ही बताया एवं इससे बचने के यथासंभव उपायों का अनुपालन करने पर जोड़ दिया। वहीं नुक्कड़ नाटक की मंडली ने नाटक की प्रस्तुति देते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को विस्तृत से प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संवेदनशील बनाया। एम्स पटना से आई डॉक्टर्स की टीम ने सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को किस प्रकार से इलाज चिकित्सीय सेवा आने तक किया जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया जिसमें मुख्य तक गर्दन को हिलाने डुलाने से बचाना चाहिए। क्योंकि उस से होकर नाजुक नसों का प्रवाह दौड़ रहा होता है यदि उसमें और छेड़छाड़ की जाए तो पीड़ित की हालत और गंभीर हो सकती है। उनके द्वारा सीपीआर तकनीक से श्वसन प्रणाली को संचालित करने की विधि को भी बताया गया।