Hits: 0
हाजीपुर, वैशाली। जिलाधिकारी वैशाली द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कि समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें उप विकास आयुक्त एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मातृनंदन योजना में प्रगति लाने एवं लक्ष्य पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही साथ 90% से कम अपलोडिंग वाले बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगाई गई है।
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कई निर्देश भी दिया जिसमें पोषाहार वितरण हेतु शत-प्रतिशत टोकन सत्यापित एवं पोषाहार वितरण का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में प्रगति लाने, सेविका सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गृह भ्रमण कर अधिक से अधिक लाभार्थी को लाभान्वित करने, आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु चिन्हित भूमि में निर्माण हेतु अंचलाधिकारी से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर निर्माण कार्य करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वही रिक्त सेविका सहायिका चयन कार्ड विभागीय निर्देश के अनुसार 1 मार्च 2021 तक सुनिश्चित करने का आदेश दिया।