Hits: 0
पशु एवं मत्स्य विभाग में हो रहे कार्यों को लेकर जिलाधिकारी वैशाली श्रीमती उदिता सिंह ने समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में पशुपालन में चल रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभुकों के लिए “सुकर विकास योजना” अन्तर्गत उन्नत नस्ल के 2 मादा सुकर + 1 नर सुकर की एक ईकाई के क्रय (इन्शुरेन्स लागत सहित) पर प्रति लाभुक 80 प्रतिशत अनुदान की योजना, समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत निजी क्षेत्रों में बकरी फार्म (20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा की क्षमता) की स्थापना पर अनुदान, समेकित मुर्गी पालन योजना इत्यादि पर चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिया ।
कैटल वैक्सीनशन प्रोग्राम के बारे पशुपालन पदाधिकारी ने बताया की यह विभागीय कैलेंडर के अनुरूप किया जाएगा। फिलहाल पशुओं के इयर टैगिंग का काम चल रहा है।