Hits: 58
एक ओर जहां ऑनलाइन गेम कितने बच्चों की जाने ले चुकी है वहीं दुसरी ओर साइबर बुलिंग में भारत ने अपना पहला नाम दर्ज कर और खतरा बढा दिया है।ऑनलाइन गेम से खतरा अपनी जगह है परंतु उससे भी खतरनाक है साइबर बुलिंग।
साइबर बुलिंग है क्या ?
साइबर बुलिंग में बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट के द्वारा बच्चों को परेशान किया जाता है।उनके खिलाफ अफवाह फैलाना, धमकी देना, सेक्चुअल कमेन्ट करना,व्यतिगत जानकारियां सार्वजनिक करने की धमकी देना इत्यादि साइबर बुलिंग में किया जाता है।
इससे वह बच्चा या व्यक्ति परेशान होने लगता है और अपना आत्मविश्वास खोंने लगता है और उनके भीतर आत्मदाह करने की मनोवृत्ति उत्पन्न होने लगती है वह भावनात्मक रूप से भी टूटने लगता है और नकारात्मक सोच अपना घर बना लेता है।यही कारण है कि बच्चो का व्यवहार पूर्ण रूपेण बदल जाता है।
यही कारण है कि विशेषज्ञों ने साइबर बुलिंग को दूसरे बुलिंग से ज्यादा खतरनाक मानती है और अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ मिलजुल कर रहने ,साथ खेलने इत्यादि का सलाह देते हैं ।