Hits: 26
शिशिर समीर, जन्दाहा। कूरियर कर्मी के साथ घोखाधरी मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार। गिरफ्तार राजु के पास से मोबाइल और डिमांड रसीद भी बरामद, रसलपुर निवासी राजु फिलीप कार्ड से जन्दाहा बजार स्थित एक कम्प्यूटर संस्था के पता पर 47310 रुपये का मोबाइल मंगवाया और जब डिलिवरी देने आया तो नीम चौक पर बुलवा लिया।
जहाँ देखते -देखते रूपया के बदले कागज का पैक बंडल थमा कर फरार हो गया। पुलिस अनुसंधान में नाम आने के बाद से कर रही थी तलाश, लेकिन हो गया था कलकत्ता फरार, गिरफ्तारी जन्दाहा थाना के रसलपुर गाँव से