Hits: 15
सुल्तानपुर /बल्दीराय – भाजपा की भ्रष्ट नीतियांं, अलोकतांत्रिक कार्यशैली ,लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है । भारतीय संबिधान व जांच एजेंसियां खतरे में हैं ।भाजपा की केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियां जन विरोधीै हैं।
उक्त बातें धनपतगंज ब्लाक अध्यक्ष कालीसहाय सिंह ने उप जिलाअधिकारी बल्दीराय द्वारा , महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देने से पहले जन सम्बोधन में कहा ।
कांग्रेसियों ने वर्तमान सरकार को जन विरोधी बताया ।ब्लाक अध्यक्ष ने आठ विन्दुओं के ज्ञापन में राफेल विमान खरीद में भ्रष्टाचार ,देश की तमाम संवैधानिक संस्थाओं जैसे -C.B.I, E.D,C.V.C,R.B.I,C.A.G, के अधिकारों की सुरक्षा , R.T.I ,की पारदर्शिता पर सवाल , देश के नौजवानों की बेरोजगारी ,नोटबन्दी की मार GST के वार , गन्नाकिसानों का भुगतान , सरकार की गलत नीतियों ,लोकताँत्रिक आजादी पर प्रश्न ,मुद्दों पर राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया ।
साथ में अरविंदसिंह त्रिलोकचंद्र सैनी , ब्लाक अध्यक्ष बल्दीराय, रामचंद्र गुप्ता ब्लाकउपाध्यक्ष , सुरेंद्र मिश्रा ,आलोक श्रीवास्तव ब्लाक कोषाध्यक्ष ,डॉ अशफाक ,उमर अहमद खान ,शिव प्रसाद यादव ,शारदा सिंह ,जितेंद्र मिश्रा ,राकेश सिंह ,राहुल सिंह ,कल्लू त्तिवारी ,बब्बू सिंह ,संजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया ।