Hits: 10
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार) रविवार की मध्य रात्रि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के तुर्काडीह गांव में आधा दर्जन से अधिक चोरों ने घर में सेंधमारी कर घर के अंदर प्रवेश किया और नगद सहित लगभग तीन लाख से अधिक की सम्पत्ति की चोरी कर ली।चोरी की गई समान को उसी वक़्त चोरों ने घर से लगभग 100 मीटर की दुरी पर बंटवारा कर रहे थे उसी समय ग्रामीणों ने चोरों को चारों ओर से घेर लिया।उसी क्रम में एक चोर को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया और बाकी बचे चोर वहाँ से समान लेकर अँधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।इधर पकड़े गए एक चोर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी।उसके बाद फोन पर चंद्रमंडी थाना को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पकड़े गए चोर को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों की हमला से घायल बाजो को इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल भेज दिया।
नगद सहित सोने,चांदी के आभूषणों व कई कीमती सामान उड़ाए।
घटना के संबंध में चकाई के तुर्काडीह ग्राम निवासी मिश्र यादव के पुत्र रामकृत यादव ने बताया कि सभी लोग घर में सोये हुए थे।ताभि के देर रात्रि लगभग आधा दर्जन से अधिक चोरों द्वारा सेंध काटकर घर में प्रवेश कर गए और घर में रखा बक्से में नगद सत्तर हजार, सोना के जेवर, चांदी के मठिया 40 भर, सिकड़ी 50 भर, हँसुली, पायल एवं इसके अलावे गाड़ी , बीमा, जमीन समेत महत्वपूर्ण दस्तेवेज , 70किलो कांसा का बर्तन, कीमती कपड़ा आदि समानो सहित लगभग तीन लाख रुपये सम्पत्ति की चोरी कर ली गई।चोरी करने के बाद जब चोर घर से निकलने लगे तो घर की एक बच्चे की नींद खुल गयी और रोने लगे तो बच्ची की मां बच्चे को चुप कराने के लिए उठी तो देखा बाहर में बिजली का बल्व जल रहा है और हमारे घर में अँधेरा है।जब बच्चे की माँ चोरों द्वारा काटे गए बिजली को देखा तो हो हल्ला करने लगी हल्ला सुनकर अगल बगल के ग्रामीण एवं छत पर सोये गृहस्वामी रामकृत यादव उठ गए।हल्ला सुन कर जब वो नीचे आये तो देखा की घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था।दरवाजे के बगल में सेंधमारी की गई थी।
ग्रामीणों की छानबीन में पकड़ाया चोर गिरोह का एक सदस्य
इधर चोरी की घटना को सुनकर सभी ग्रामीण इकट्ठे हो गए उसके बाद ग्रामीणों ने छानबीन शुरू कर दी।छानबीन के दौरान कुछ दूरी पर खेत के बीच से आदमी की आहट दिखाई दी तब ग्रामीणों ने मकई लगे खेत को चारों तरफ से घेर लिया।और चोरों को पकड़ने का प्रयास करने लगे जिसमें 60 वर्षीय बाजो पासवान को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।जो चकाई के घरभासन गांव का रहने वाला है।और बाकी सभी चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँचे झाझा एसडीपीओ
हालांकि खबर पाकर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।और घटना की विस्तृत जानकारी ली।और घर में जाकर बारी बारी से सभी चीजों का जाँच किया।पकड़े गए चोर द्वारा अपने साथ चोरी करने गये चोरों का नाम पुलिस को बताया उसी के आधार पर पुलिस छापेमारीअभियान चला रही है।वही गृहस्वामी रामकृत यादव द्वारा चंद्रमंडीह पुलिस को लिखित आवेदन देकर बाजो पासवान, मनोज पासवान, महेंद्र पासवान,पेरू पासवान, नकुल पासवान एवं नाजो पासवान ग्राम घरभासन को नामजद अभियुक्त बनाया है।
चोरों के घरों पर पुलिस की छापामारी, नहीं बरामद हुई सामान, सभी चोर हुए फरार
इधर पकड़े गए चोर के बताने पर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन के नेतृत्व में चकाई थाना अध्यक्ष चन्देश्वर पासवान,
चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार एवं एसआई दयाल सिंह, सीआरपीएफ एवं बीएमपी जवानों द्वारा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घरभासन गांव जाकर पकड़े गए चोर बाजो पासवान और उसके पुत्र मनोज पासवान तथा नकुल पासवान,पेरू पासवान,नाजो पासवान एवं महेंद्र पासवान के घरों को चारों ओर से घेर कर पुलिस ने बारिकी से जाँच पड़ताल की।लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।न चोर ही मिले और न ही चोरी की गई सामान बरामद हुआ। इधर छापामारी के दौरान झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने आरोपियों के परिजनों से कहा कि सभी आरोपी 24 घण्टे के अंदर थाने सरेंडर करें अन्यथा कार्रवाई कर घर को कुर्क की जायेगी।