Hits: 20
नलिनी भारद्वाज, बिदुपुर। हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर बाजार स्थित पुरानी थाना के सामने से अहले सुबह चोर ने एक ऑटो को चुरा कर फरार हो गया और संयोगवश थाना गेट के पास ही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि जिस वक्त चोरी की घटना घटी उस वक्त ऑटो स्टार्ट था और दर्जनों लोग मौजूद थे लेकिन किसने चोरी की घटना को अंजाम दिया यह किसी ने नही देखी।
इस बात का अहसास तब हुआ जब ऑटो चालक खुद ऑटो के पास आया तो देखा कि ऑटो गायब है। इसपर जोर जोर से चिल्लाने लगा और तब सबो को मालूम हुआ कि ऑटो किसी चोर ने चुरा कर ले गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाने के मझौली निवासी राजू राय अपनी ऑटो को चालू हालत में ही लगाकर दुकान से कोई सामान खरीदने लगा। समान लेकर जब मुड़कर देखा तो ऑटो गायब था। संयोगवश जिस चोर ने ऑटो को चुराई और घटनास्थल से एक किलोमीटर आगे ही बढ़ा था कि थाना गेट के समीप किसी पुलिस को देख कर वह घबरा गया और अपना संतुलन खो दिया एवम एक पिकप वैन में पीछे से ठोकर मार दी। जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चोर खुद भी घायल हो गया लेकिन ऑटो को छोड़कर वह फरार हो गया।
इधर जैसे ही इस बात का पता ऑटो मालिक राजू राय को लगी घटनास्थल पहुच कर पुलिस की मदद से ऑटो को कब्जे में लिया।
दुकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर की शिनाख्त की जा रही है और एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है जांचोपरांत करवाई की जाएगी: रीतेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष बिदुपुर