Hits: 17
रंजीत भोजपुरिया, छपरा। सेवक संजयनाथ काली न्यास चित्रगुप्त महापरिवार के द्वारा सेवक संजयनाथ काली न्यास दस महाविद्या मंदिर के प्रांगण में ब्रह्मापुत्र चित्रगुप्त जी महाराज का पूजनोत्सव किया गया। उसके बाद संस्थान के द्वारा समाज में विशिष्ट कार्य करने वालों को चित्रांश रत्न सम्मान से नवाजा गया।
चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने के लिए पदमश्री डॉ. नरेंद्र प्रसाद, पदमश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ. शारदा सहाय, डॉ. दिवाकर तेजश्वी, लोकगायिका श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव, वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा, समाजसेवक मनीष सिन्हा, शिक्षाविद डॉ. प्रो. आर.के.वर्मा आदि लोगों को वामपीठ पीठाधीश्वर सेवक संजयनाथ एवं सिक्किम के महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद जी ने सम्मानित किया।P
इस अवसर पर सिक्किम महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद, राज्यसभा सांसद श्री आर.के.सिन्हा, बांकीपुर के माननीय विधायक नितिन नबीन, दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा, फुलवारिशरीफ के विधायक श्याम रजक आदि लोगों ने भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वहाँ डॉ. शंकरनाथ, संजय सहाय, कमलेश वर्मा, सुमीत श्रीवास्तव, संजय कुमार, संत शरण, मीना शरण, नेहा नूपुर, किरण बाला सहाय आदि लोग मौजूद थें।