Hits: 3
बॉलीवुड के प्रसिद्द पाश्र्व गायक मास्टर सलीम ने भारत सरकार बिहार सरकार सहित तमाम राज्य सरकारों ,केंद्रीय सरकार और प्रशासन को अपने स्टेज शो कायक्रम के दौरान जम कर लतारा। मौक़ा था विश्व प्रसिद्ध पशु मेला हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सूचना जनसम्पर्क विभाग सारण जिला और पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का।
जहाँ बॉलीवुड के नोदित गायक मास्टर सलीम ने अपने कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक पंडाल में चाय पिला रहे छोटे बच्चे पर नजर पड़ी और मास्टर सलीम ने चाय पिला रहे बच्चे को मंच पर बुलाया उससे चाय पी और पैसे भी दिए।
साथ ही उस बच्चा को वंहा बैठे अधिकारियों और दर्शको को दिखाते हुए सभी सरकारों को अपने बातो और अपने शायरी से जमकर कोशते हुए कहा सभी दल के सरकार के नेता कहते है बाल श्रम बंद होना चाहिए बाल श्रम बहुत बड़ा अपराध है लेकिन हकीकत तो कुछ और है जो हम सबो के सामने है। साथ ही चाय बेचने वाले बच्चा को दिखाते हुए कहा की सरकारे चाहे लाख दावे कर ले मगर हकीकत यही है।