Hits: 8
अभिषेक राय, तेघड़ा। परीक्षाफल में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को एबीवीपी के दर्जनों आक्रोशित छात्रों ने तेघड़ा चौक के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर वाहनों के आवागमन को पूर्णतः ठप कर दिया. आक्रोशित छात्र नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
छात्र रोहित कुमार, अभिनव कुमार, रविश कुमार, मुरारी गौतम, शिवम पाठक, हर्ष गौतम, संजीत मिश्रा, आदि ने बताया कि इण्टर के परीक्षार्थियों की कॉपी की जाँच में गड़बड़ी के कारण सैकड़ों छात्रों का परीक्षा फल खराब हुआ है। इन्होंने कहा कि परीक्षाफल में गड़बड़ी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। बाद में तेघड़ा थाना की पुलिस ने वहाँ पहुँचकर छात्रों को हटाया तब जाकर जाम समाप्त हुआ।