Hits: 92
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। वैशाली जिला के बिदुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत चकसिकंदर कल्याणपुर, ऑगनवाड़ी केन्द्र संख्या 20,चकजैनव पर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया। जिसमें ऑगनवाड़ी सेविका सविता कुमारी द्वारा गर्भवती, धात्री महिला एवं ग्रामीण महिलाओं को पोषण सम्बन्धी सलाह दिया गया। गर्भवती महिला को ससमय टीका लगवाने, सवैया भोजन करने, संतुलित आहार खाने ,आयरण की गोलियां इत्यादि खाने की सलाह दिया गया।
सविता कुमारी के द्वारा यह भी बताया गयाकि बच्चे के जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तन पान कराये। 6माह तक केवल मां का ही दूध पिलाये। 6 माह के बाद उपरी आहार खिलाना शुरू करें। उपरी आहार के साथ साथ स्तन पान कराती रहे। हर माह वजन करावे।सभी टीका ससमय लगवाये । वहीँ दूसरी और सरकार के ODF करने को लेकर भी बताया गया कि शौचालय के लिए हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करे।
अपने गाँव समाज को खुले में शौचालय मुक्त करने में सरकार का योगदान करे इससे पहले भी पूर्ण ODF के लिए जागरूकता अभियान चलाती आ रहीं है। बैठक में ए एन एम चिन्ता देवी, सहायिका प्रीति कुमारी,रींकु कुमारी,रामजी राय,लक्ष्मण राय,सुनीता देवी,रूचि प्रिया,रूबी कुमारी,मनोरमा देवी ,लाजवंती देवी,अशर्फी देवी,धर्मशीला देवी,रीता,गुडिया,अनीता,शर्मीला देवी,राजन कुमार,हरिवंश राय,वीणा देवी इत्यादि मौजूद होकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।