Hits: 45
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को, कानपुर के तत्वाधान में एडिल योजना के अंतर्गत बिदुपुर प्रखंड में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की टीम द्वारा दिव्यांगों का जाँच किया गया ।वही शिविर प्रभारी डॉ हरिश कक्कड के नेतृत्व में सात सदस्यों की टीम द्वारा कृत्रिम अंग के लिए दिव्यांगों का चयन किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद श्री रामविलास पासवान जी के पहल पर एलिम्को कानपुर द्वारा कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर युवा लोजपा वैशाली के जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, जिला अध्यक्ष टुनटुन सिंह , भाजपा प्रखंड अध्यक्ष टिंकज कुमार,युवा लोजपा जिला उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रखंड युवा अध्यक्ष हरिभजन पासवान, छात्र प्रखंड अध्यक्ष धर्मवीर यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव इत्यादि मौजूद रहे।