Hits: 14
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। बिदुपुर में उचक्कों ने फाइनेंस कर्मी के डिक्की से तेरासी हजार रुपये समेत लैपटॉप भी गायब कर दिए और किसी को भनक तक नही लगी। मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर दिलावरपुर गांव का है जहाँ कई सेंटरों से रुपयों की वसूली कर भारत माइक्रो फाइनेंस के एक कर्मी डिक्की में नकदी एवम लैपटॉप रख कर पास के ही एक दुकान में चाय नाश्ता करने लगा कि इसी दौरान उचक्कों ने कर्मी की डिक्की को तोड़कर वसूली के तेरासी हजार नकदी समेत लैपटॉप भी गायब कर दिए।
चोर इतने शातिर थे कि दुकान पर दर्जनों लोग मौजूद थे और किसी को भनक तक नही लगी।जैसे ही कर्मी चाय नाश्ता कर वापिस बाइक के पास आया तो देखा कि उसकी बाइक की लॉक टूटी हुई है। यह देखते ही कर्मी राकेश कुमार के होश उड़ गए। उसने फ़ौरन इस बात की जानकारी बिदुपुर पुलिस को दी। सूचना पाते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
मामले को लेकर महिसौर गांव के राकेश कुमार पिता रामसेवक खुद्दार जो वर्तमान में भारत माइक्रो फाइनेंस बिदुपुर कार्यालय के अधीन संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत है। अज्ञात चोर के बिरुद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि दिलावरपुर में मीटिंग कर कई सेंटरो से रुपये कलेक्शन किया। इस दौरान कुल तेरासी हजार तीन सौ तेईस रुपयों का कलेक्शन हुआ। जब वापिस लौटा तो वसूली के रुपयों एवं लैपटॉप को बाइक की डिक्की में रख के लॉक कर दिया और पानापुर दिलावरपुर गांव में ही एक दुकान पर बाइक खड़ी कर चाय नाश्ता करने लगा कुछ पल के बाद जब वापिस लौटा तो देखा कि बाइक की डिक्की का लॉक टूटा हुआ है और डिक्की में रखे रुपये एवं लैपटॉप गायब है। वीदित हो कि चार दिन पूर्ब ही चकसिकन्दर स्टेशन के समीप बाइक सवार उचक्कों ने भारत माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 78 हजार रुपये झपट कर फरार हो गए थे। घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
फिनांस कर्मी की बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने तेरासी हजार नकदी समेत लैपटॉप चुरा लेने का मामला आया है एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है
संजीव कुमार थानाध्यक्ष बिदुपुर