Hits: 5
राकेश पाण्डेय, सीतापुर। विकास खण्ड हरगाँव के परिसर में राजगीरों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने कहा कि जिन घरों में शौचालय न बने हो वहाँ किसी भी दशा में आप सभी लोग कन्यादान के परिप्रेक्ष्य में अपनी लडकियों का आदान-प्रदान न करें। दहेज की भांति खुले में शौच जाना भी एक अभिशाप है।
सीतापुर की जिलाधिकारी श्रीमती वर्मा ने कहा कि जब तक शौचालय पूर्ण नहीं होंगे तब तक अगली दूसरी किश्त नहीं दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हरगाँव विकास खण्ड में पैंसठ प्रतिशत शौचालय बने हैं परन्तु आवासों की हालत अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान गाँवों में राजगीर तैयार करने का काम करें जिससे राजगीरों की कमी को दूर किया जा सके, और शौचालयों व आवासों के निर्माण में तेजी लायी जा सकी।
समारोह को उप जिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी खण्ड विकास अधिकारी हरगाँव राजकुमार आदि ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई से बीमारियों को दूर किया जा सकता है। ग्राम प्रधानों को प्रतिवर्ष स्वच्छता व स्वास्थ्य हेतु शासन की तरफ से रु0 10000/- (रु0 दस हजार) दिए जाते हैं और टीकाकरण भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया जा रहा है।