Hits: 78
रिपोर्ट: शिशिर समीर, जन्दाहा । आरटीटीएस काउंटर पर लगा है दलालों का जमाबरा जो बनाता है खाद्य सुरक्षा योजना के आवेदन जमा करने वाली महिला को ठगी की शिकार।
जन्दाहा ब्लाॅक में ही शपथ-पत्र बनाने वाले वकिल मौजूद रहते हैं जिन्हें दिखला कर लाईन में खङी महिला से दलाल आवेदन पत्र देखने के लिए मांगते है। जो महिलाएं आवेदन पत्र दे देती हैं उसे देखकर कहता है शपथ-पत्र को नकली।
फिर तुरंत शपथ पत्र बनाने के लिए मोटी रकम का माँग करता है । यदि सौदेबाजी नही होता तो आवेदन जल्दी में जमा करवा देने के नाम पर माँगता सौ -दो सौ रूपया। प्रतिदिन दर्जनो महिला होती ठगी की शिकार। मामला जन्दाहा आरटीपीएस काउंटर का है।