Hits: 181
रिपोर्ट: शिशिर समीर, जन्दाहा । आरसीसी चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट जन्दाहा का फाइनल मैच नरहरपुर और सलहा के बीच रामावतार सहाय उच्च विद्यालय के मैदान पर खेला गया।
नरहरपुर की टीम ने 32 रन से सलहा टीम को हराकर विजयी कप पर कब्जा जमाया। महनार विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने विजयी टीम के कप्तान अमीत को कप प्रदान किया। वहीं स्थानीय मुखिया सत्यनारायण चौधरी ने सलहा की टीम को उपविजेता कप और 5100 रूपया प्रदान किया।
इस अवसर पर मुखिया विकास कुमार, कन्हैया कुमार, मुखिया मुकेश कुमार, अवधेश कुमार, सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।