Hits: 59
रिपोर्ट: शिशिर समीर, जन्दाहा। मानव श्रृंखला के दौरान महिला शिक्षका पर संकुल समंव्यक ने किया अश्लील टिप्पणी। शिक्षिका के सूचना पर आये पति के पुछे जाने पर उसके साथ भी किया मारपीट। महिला ने आरोपी शिक्षक द्वारा पूर्व में भी प्रताड़ित करने का लगाया आरोप।
आरोपी शिक्षक हेडमास्टर सहित स्कूल समंव्यक के पद पर है पदस्थापित हैं जो कि बिभागीय आदेश को दरकिनार किये हुए है।
जबकि विभागीय निर्देश है एक ही पद पर रहना। आरोपी शिक्षक पर पहले भी लग चुका है कई गंभीर आरोप। अब सवाल उठता है कि आखिर कबतक महिला शिक्षिका होते रहेगी प्रताड़ित और विभाग रहेगा मौन। मामला जन्दाहा प्रखंड के रसलपुर हाट के निकट का ।