Hits: 311
प्रखंड विकास पदाधिकारी जन्दाहा ने प्रखंड शिक्षक के सातवें वेतन निर्धारण एवं सेवा पुस्तिका सत्यापन करने के लिए सभी सीआरसी के लिए तिथि निर्धारित करते हुए दिया शिविर लगाने का निर्देश दिया है।
निर्धारित तिथि पर विशेष कैम्प लगाकर सेवा पुस्तिका का सत्यापन और सातवें वेतन का निर्धारण किया जाएगा। यह सूचना जन्दाहा प्रखंड पदाधिकारी ने दिया उन्होंने कहा कि वीआरसी के संबंध में शिक्षकों से सेवा पुस्तिका संधारण एवं वेतन निर्धारण में लगतार शिकायत मिल रही थी इसलिए इस शिविर का आयोजन जन्दाहा ब्लॉक में लगाई जाएगी।