Hits: 85
रिपोर्ट: सोहन कुमार, बनमनखी।
राजद के पूर्व प्रत्याशी सह युवा राजद के प्रदेश सचिव संजीव कुमार पासवान उर्फ सोनू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला पूरी तरह विफल रहा। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के नाम पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को गुमराह कर अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं। लेकिन बिहार की जनता अब पूरी तरह समझदार हो चुकी है। जिसका परिणाम बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध आयोजित मानव श्रृंखला की विफलता है।
दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के बनमनखी प्रवक्ता अखिलेश आजाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा बिहार सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए बिहार की जनता से मानव श्रृंखला में भाग लेने का अपील किया था। लेकिन उनके अपील को बिहार की जनता ने नकार दिया है। जिसका परिणाम है की आज मानव श्रृंखला पूरी तरह फेल हो गयी।
इधर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य एवं आंगनवाड़ी सेविका संघ कि प्रखंड अध्यक्ष रेशमा कुमारी ने भी बयान जारी कर आयोजित मानव श्रृंखला को बेअसर बतया है। उन्होंने कहा कि हमलोग की जायज मांग को सरकार यदि पूरा नही किया तो सरकार का हर कार्यक्रम इसी तरह विफल होता रहेगा।