Hits: 21
रिपोर्ट: सोहन कुमार,बनमनखी। बाल विवाह और दहेज बंदी को लेकर 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर शनिवार की संध्या प्रखंड कार्यालय बनमनखी से अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मशाल जुलूस निकाला गया।
मशाल जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अनुमंडल कार्यालय में समापन किया गया। जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला में लोगो की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया ।
इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ कुंदन कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ उपेंद्र कुमार, बीईओ राम भगत यादव, सीडीपीओ उषा किरण के अलावा अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मी से लेकर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्था के महिला पुरुष शामिल थे।