Hits: 26
रिपोर्ट: सोहन कुमार, बनमनखी।
बनमनखी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एसडीएम मनोज कुमार ने प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मानव श्रृंखला की अंतिम तैयारी से संबंधित बैठक की।
एसडीओ ने अधिकारियों से कहा कि दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए 21 जनवरी को जो मानव श्रृंखला बनाई जा रही है, उसको सफल बनाया जाए। इसमें किसी को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए।
एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी, पीएचसी, जीविका दीदियों, डीलरों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि प्रखंड क्षेत्र में जिस कर्मचारी द्बारा सहयोग नहीं किया जाता हो उस पर तुरंत विभागीय कार्रवाई की जाए।
एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में जो रूट तय की गई है उस रूट के हिसाब से मानव श्रृंखला बननी चाहिए।
बैठक में बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीडीपीओ उषा किरण, अंचल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार, बीईओ रामभगत यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्याम सुंदर मिश्रा, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बबलू कुमार सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मो अनवर कलीम, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, अनुमंडलयी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमाशंकर चौधरी, एमओ धीरेन्द्र कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी किशोर कुमार, जीविका के बीपीएम दिलीप कुमार मेहता, सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक राहुल कुमार के अलावा बनमनखी, सरसी एवं जानकीनगर थाना के प्रभारी उपस्थित थे।