Hits: 119
बिहार में इंटरमीडियट परीक्षा के पहले दिन की पहली पाली की परीक्षा मंगलवार को सुबह 9.45 बजे से शुरू हुई और परीक्षा बोर्ड की पोल खुल गई। जिला प्रशासन की ओर से नकल रोकने के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके बाद भी परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद सोशल मीडिया पर जीव विज्ञान का पेपर वायरल होने लगा। इसमें आब्जेक्टिव टाइप के सवालों को वायरल किया गया था।
इसके बाद जब वायरल सवालों से असली सवाल का मिलान किया गया तो दोनों हुबहू मिले। नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार में जांच की पुष्टि करते हुए बताया की जाँच में पाया गया की प्रश्नपत्र के चार सेट में एक सेट हुबहू है जो की वायरल है।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ
बोर्ड अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा है कि प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे बाद प्रश्न बाहर आये थे। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इसकी जांच की गई है और परीक्षा को रद्द नही की जाएगी।