Hits: 77
रिपोर्ट: विशाल शाही, गोपालगंज। हथुआ गोपाल मँदिर के सामने से बाइक चोर को चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने उसे अपने कब्जे में ले कर गिरप्तार कर लिया।
मोटरसाइकील स्थानीय दुकानदार अशोक कुमार की थी। वह सामने दुकान मे बैठे थे और बाइक गोपल मँदिर गेट के सामने लगा था जैसे ही चोर बाइक लेकर भाग रहा था वैसे ही दुकानदारो की नजर पड़ी और चोर पकड़ा गया। हालांकि चोर अपना असली पता नही बता रहा है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।