Hits: 3
रंजीत भोजपुरिया , छपरा। के डी पब्लिक स्कूल,पचड़ौर तथा अमनौर के द्वारा “विश्व जल दिवस” तथा “बिहार दिवस” पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया । इसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं बच्चो के द्वारा गाँव-बजार चौक चौराहो पर जाकर लोगो को जल की उपयोगिता एवं उसके संरक्षण को लेकर बातें बताई गई।
बच्चों ने “जल है तो कल है” “जल संरक्षण की लाए सोच, इसे बचाए रोज” “जल संरक्षा जीवन रक्षा” इत्यादि नारे लगाये। विद्यालय मे बच्चों ने आकर्षक पेंटिंग भी बनाई। कार्यक्रम के अंतर्गत अमनौर प्रखंड के नारायणपुर, पचड़ौर,भटकायी, परौना, आकू चौक इत्यादि जगहों पर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुमन कुमार ने किया।
निदेशक चंद्रकेत कुमार ने जल संरक्षण व बिहार दिवस पर प्रकाश डाला व धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर शिक्षकों में सुभाष, विवेक, सुमित,महबूब, नीतू, मनीषा, अनिल सिंह इत्यादि मौजूद रहे। के डी पब्लिक स्कूल के इस प्रयास की ग्रामीणों ने भी खूब सराहना की।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मुस्कान, हर्षित, स्नेहा, अयुशी, कोमल, अंकित, प्रिंस, अभिषेक, नेहाल, शहिल, अमीषा, सिमरन, श्रेया व अन्य बच्चों ने सक्रिय भूमिका निभायी ।