Hits: 59
रिपोर्ट: रंजीत भोजपुरिया, छपरा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत दलित वस्ती उत्तरी दहियावां टोला में संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र पर झंडा तोलन कर एक नए सामाजिक क्रांति का संदेश दिया ।
झंडातोलन राष्ट्रपति से सम्मानित ऋतुराज एवं मंटू कुमार यादव द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर बस्ती के गणमान्य लोगों ,बच्चों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए मंटू कुमार यादव ने कहा कि विधि व्यवस्था और मानवाधिकारों के प्रति आस्था तथा जागरूकता का एकमात्र माध्यम शिक्षा है।शिक्षा का कानून का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर भारत असमानता और अन्याय को सदैव के लिए देश से समाप्त कर सकता है।
तत्पश्चात वहां के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक संगीत की प्रस्तुति दी जिससे वहां उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो गए टीम के द्वारा उन बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पाठ्य सामग्री देकर उनका हौसला बढ़ाया गया इस अवसर पर वहां के अभिभावकों को सम्मानित करने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ने के लिए वाइट बोर्ड उपहार दिया गया धन्यवाद ज्ञापन संजीव चौधरी ने किया।
इस अवसर पर युवा सदस्यों में रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार , मक्केश्वर पंडित, रचना पर्वत, मोहम्मद शमशाद ,विवेक कुमार, किशन कुमार, सनि सुमन, सोनाली सिन्हा ,क्षमा, प्रीति कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी निधि कुमारी ममता अतीश कुमार, श्रेयम कुमारी, रवि कुमार, सोनू कुमार ,वैष्णवी कुमारी, इंजीनियर कुमार, विश्वजीत कुमार ,अनिल राय और वहां के गणमान्य लोग उपस्थित थे।