Hits: 87
रिपोर्ट: रंजीत भोजपुरिया, छपरा। छपरा लोक सेवाओ के साथ साथ यदि भक्ति व आस्था का भी संबल प्राप्त हो तो इसे क्या माना जाए ।
कुछ ऐसा ही एक अनुपम दृश्य तब सामने आया जब गंगा मैया से माँगी मुराद पूरी होने पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह गंगा पूजन को ले रविवार वसंत पंचमी को डोरीगंज स्थित बंगाली बाबा घाट पहुंचे जहाँ पहले तो लोग कुछ समझ ही नही पाए कि यहाँ क्या होने वाला है आखिर घाट पर पुलिस क्यो नजर आ रही है किन्तु जैसे ही गंगा पूजन की तैयारियाँ शुरू हुई लोग समझ गए कि यहाँ कोई छापेमारी नही बल्कि गंगा पूजन होने वाला है।
आचार्य पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सदर सीओ ने गंगा आरती कर 10 किलोग्राम देशी घी के लड्डू माँ गंगे को अर्पित कर घाट पर मौजूद लोगो के बीच प्रसाद का वितरण किया।
इस मौके पर गंगा पूजन की बावत पूछे गए एक सवाल के जवाब मे सदर सीओ ने बताया कि एक लोक सेवक होने के नाते साल 2016 मे आई बाढ की विभीषिका को मैने बहुत करीब से देखा और महशूस किया था। जिसके दौरान कई लोगो की मौत पानी मे डूबकर हो गई। कई परिवार के लोग घर से बेघर व अनाथ हो गए थे। जिसे आज भी अपने दिल से मै नही भूला पाया।
अतः मैने गंगा मईया से यह मिन्नत माँगी थी कि हे ! माँ मेरी प्रार्थना की लाज रखना साल 2017 मे कोई तबाही न हो जिसे गंगा मईया ने मेरी प्रार्थना कबूल कर ली। जिसकी खुशी मे आज अपनी आस्था का उदगार यहाँ प्रकट करने आया हूँ ।
सदर सीओ ने बताया कि उनकी परवरिश भी अध्यात्मिक परिवेश से ही आरंभ हुई है जहाँ सबलोग एक जैसी ही आस्था रखते है ।