Hits: 45
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत गौरा निवासी श्री नीतीश कुमार के इकाई का व्यवसाई उद्धघाटन जिला उधोग केंद्र के महा प्रबंधक प्रेमचंद्र झा एवम डीडीएम नवार्ड अनीश कुमार ने किया ।
केला रेशा निर्माण के प्रक्रिया में अनुपयोगी केला स्तम्भ को थ्रेसर की मदद से कूट कर धागा तैयार किया जाता है इस धागा की मांग वस्त्र निर्माण उधोग एवम कागज निर्माण उधोग में काफी ज्यादा है। इस धागे से लिफाफा सारी कागज रस्सा एवम अस्थकरघा सामाग्री बनायी जाती है।
इस क्षेत्र में स्पर्धा बिल्कुल ही नही है साथ ही मुनाफा काफी ज्यादा है। निर्माण प्रक्रिया भी काफी सरल है। वही इस कार्यक्रम के उदघाटन में आये महाप्रबंधक प्रेमचन्द्र झा ने बताया कि सोनपुर में भी केला की व्यापक उप्लब्धता देखते हुए दूसरी इकाई सीघ्र ही लगाई जाएगी।
गौरा में लगे नीतीश बनाना फाइबर को बैंक ऑफ इंडिया माधौरा द्वारा 8 लाख का ऋण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दिया गया है जिसमे 2 लाख 95 हजार का ऋण माफ है। इस कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक एके गुप्ता अजित कुमार तथा क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।