Hits: 29
रिपोर्ट: रंजीत भोजपुरिया, छपरा।
ये है आज के रक्तदूत मनोहर शर्मा
इनके सेवा भाव को नमन।
गोरेयाकोठी सीवान निवासी चंदा देवी भारती अस्पताल छपरा मे भर्ती थी। अॉपरेशन से पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई । रक्त चढ़ाने की अत्यंत आवश्यकता थी । बल्ड ग्रुप B+ था । परिजन परेशान थे । उन्हे किसी परिचित से युवाओ की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के बारे मे पता चला।
उन्हे नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डाॅ प्रमेंद्र रंजन सिंह से मंटू कुमार यादव के मोबाइल नंबर प्राप्त कर उन्हे काॅल किया। मन्टु कुमार यादव ने सारी जानकारी लेने के बाद मनोहर शर्मा को रक्तदान के लिये राजी किया।
बल्ड बैंक छपरा पहुंचकर मनोहर ने रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराई। इस अवसर पर टीम के रचना पर्वत, विवेक सिंह, सन्नी सुमन आदि ने उपस्थित होकर उनकी हौसला अफजाई की।