Hits: 70
रिपोर्ट: नलिनी भारद्वाज। ईस्टर्न रेलवे यात्री संघ की पहल पर जीआरपी, आरपीएफ एवम् चाइल्डलाइन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा यात्रियों को झंडा उपहार स्वरूप भेट किया।
वही संघ के अध्यक्ष श्री विष्णु खेतान जी ने आपातकालीन मदद लिए चाइल्डलाइन के निः शुल्क नंबर 1098 समेत जीआरपी एवम् आरपीएफ के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की अपील की ।
मौके पर चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक श्री पंकज कुमार पाण्डेय, अमल कुमार, जानू सुल्तान, एवम् आदित्य उपाध्याय मौजूद थे।